त्यौहार एवं कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने किया भ्रमण

सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत मंगलवार को अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के कस्बा में भ्रमण किया गया।

त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमण शील रहकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की चेकिंग करने, सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई करने एवं आमजन व व्यापारियों/दुकानदारों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु सोनभद्र पुलिस बल पूरी तरह तैयार है।

Leave a Comment