पत्रकारिता दिवस :गोष्ठी में पत्रकारों की सुरक्षा पर दिया जोर,पत्रकारों को किया सम्मानित
गवाँ-सम्भल जनपद के कस्बा गवाँ में पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों के सम्मान के साथ साथ उनकी सुरक्षा पर भी चर्चा की गई । पत्रकारिता दिवस पर रविवार को कस्बा के सूरजमुखी इंटर कालिज में आयोजित गोष्ठी में पत्रकारों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पत्रकारों ने कार्य किया। इसलिए उनकी सुरक्षा भी प्राथमिकता से सुनिश्चित होनी चाहिए।
रविवार को सूरजमुखी इंटर कालिज में में कोरोना महामारी में पत्रकारिता की चुनौतियां और पत्रकारों के सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन अनिल शर्मा ने किया ।गोष्ठी में बोलते हुए चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में पत्रकारिता का क्षेत्र चुनौतियों से भर गया है। साेशल मीडिया ने पत्रकारों के लिए नए विकल्प और दरवाजे खोले है । उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों को मिलकर जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाते हुए मिशन को आगे बढ़ाना होगा ।
इस मौके पर चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल ने सभी पत्रकारों को शॉल और अंगवस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया । इस मौके पर विशेष अतिथि अरुण दीक्षित ने कहा कि पत्रकारों को अपनी सुरक्षा के लिए अपने संगठन स्तर पर कार्य करने होंगे। कार्यक्रम में भूपेंद्र राणा,दानवीर सिंह,उत्तम दीक्षित, तीव्र प्रकाश, विराग गौड़,प्रमोद गिरी आदि मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट-सम्भल से ब्यूरो चीफ तीव्र प्रकाश ” गुरु जी” इंडियन टीवी न्यूज