शाहगढ , रविवार की शाम से लापता युवक ने जंगल मे पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या , पुलिस ने मर्ग कायम किया
शाहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वनपरिक्षेत्र के मदनतला रोड़ पर जंगल मे चिरोल के वृक्ष से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है जिसकी सूचना वन विभाग द्वारा पुलिस को दी गई , पुलिस ने घटना स्थल पहुचकर मर्ग कायम किया एवं शव का पोस्टमार्टम कराया गया , थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज जैन ने बताया कि वार्ड 15 निवासी टीकाराम दुबे ने कल रविवार को सूचना दी थी कि उनका लड़का शैलेन्द्र उर्फ सोनू उम्र 24 वर्ष हीरापुर पेट्रोल पंप पर नाइट शिफ्ट में काम करता है जो शाम को 6 बजे घर से खाना का टिफिन लेकर मोटरसाइकिल से निकला था लेकिन हीरापुर नही पहुचा , सूचना पर गुमइंसान दर्ज कर तलाश शुरू की गई , आज सुबह वनकर्मी द्वारा सूचना मिली कि मदनतला के जंगल मे एक युवक पेड़ से फांसी लगाकर कर लटका हुआ है घटना स्थल पहुचे जहा युवक के पिता ने शिनाख्त कर बताया कि उनका ही पुत्र है जो कल से लापता था घटना स्थल पर मोटरसाइकिल एवं उस पर लाल रंग का थैला मिला जिसमे खाना का टिफिन एवं पानी की खाली बोतल रखी हुई थी , मर्ग कायम कर जांच की जा रही है ।