कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने बिना मास्क पहने घूमने वाले व्यक्तियों पर दण्ड अभिरोपित करने को कहा। मास्क नहीं पहनने और सोषल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दुकानदारों की दुकानें सील करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को सम्पूर्ण परिवार सहित टीकाकरण कराना जरूरी होगा। टीकाकरण के पष्चात ही वे अपनी दुकान संचालित कर सकेंगे। कलेक्टर ने इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विकासखण्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को समय पर पूरा किया जाए। कलेक्टर ने इंजेक्षन, आॅक्सीजन सिलेण्डर, दवाईयों के किट उपलब्ध रखने के निर्देष दिए। उन्होंने होम आईसोलेट मरीजों के संबंध में भी समीक्षा की।
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश……