जिला सेवायोजन के तहत वृहद रोजगार मेला का हुआ शुभारम्भ:
आज राजकीय आई.टी.आई. उरई में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन , जिला सेवायोजन के तहत जनपद के युवाओं के लिए बृहद रोजगार मेला का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. घनश्याम अनुरागी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ करते हुए डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जनपद जालौन के युवाओं को रोजगार से जुड़ते हुए देख बहुत प्रसन्नता हो रही है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस समारोह में आए हुए सभी युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।
(अनिल कुमार ओझा
जिला ब्यूरो प्रमुख
उरई -जालौन)उ.प्र.