अम्बेहटा मेन बाजार स्थित जन सेवा केंद्र पर बीती रात आधा दर्जन बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर की गई लूट का वीडियो वायरल 

खबर सहारनपुर के नकुड़ की

 

अम्बेहटा मेन बाजार स्थित जन सेवा केंद्र पर बीती रात आधा दर्जन बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर की गई लूट का वीडियो वायरल

व्यापारियो मे घटना से रोष

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई संदिग्ध को लिया हिरासत मे

गोरतलब है कि शनिवार की रात लगभग 8,30 बजे अम्बेहटा के मेन बाजार स्थित प्रसिद्ध जन सेवा केंद्र पर बाईक सवार लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर शुभम जैन शुभरांश जैन को गन पॉइंट पर लेते हुए लगभग डेढ़ लाख रूपये और तीन मोबाइल लूट लिए थे घटना के तुरंत बाद पीड़ित और अन्य लोगों ने बदमाशों का काफ़ी दूर तक पीछा किया था लेकिन बदमाश अपनी एक बाईक छोड़कर फरार हो गए थे

घटना पर पहुचे सी ओ एस एन वैभव पाण्डेय और थाना प्रभारी ने व्यपारियों को शांत करते हुए जल्द घटना का खुलासा करने की बात कहते हुए सी सी टी वी की पूरी डी वी आर कब्जे मे लेकर जाँच शुरू कर दी थी

उक्त घटना से कस्बे अम्बेहटा ही नहीं नकुड़ मे भी व्यपारियों मे रोष देखा गया था

अब पुलिस ने एक ओर जहा लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है वही घटना से सबंधित एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल होने से पुलिस के सामने घटना के खुलासे की चुनौती बन गई है

वही सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस ने घटना से सबंधित कुछ व्यक्तियों को हिरासत मे लिया है

पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है

वही इस सबंध मे एस पी देहात सागर जैन का कहना है कि घटना के बारे मे संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा

वही घटना से आक्रोषित व्यपारियों ने घटना की निदा करते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

व्यपार मंडल अम्बेहटा के नगर अध्यक्ष कुलदीप मित्तल व व्यपार मंडल के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंघल ने घटना को बड़ी बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment