
कन्नौद से ओमप्रकाश टांडी की रिपोर्ट
कन्नौद :होली के पावन पर्व के अवसर पर नगर कन्नौद में अनेक वार्डो और मोहल्लौ में जगह-जगह होली दहन का कार्यक्रम रखा गया है, कन्नौद नगर के वार्ड नं 1 में बहुत खूब सूरत होली सजाईं है, वार्ड नं 1 पार्षद राधेश्याम खत्री व पुर्व पार्षद अलका जी खत्री एवं भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश टांडी ने सभी क्षेत्र वासी,एवं नगर वासियों को होली और धुलेंडी की बधाई एवं शुभकामनाए प्रषीत की, सभी होलिका दहन समिति वार्ड नं 1 के साथ विशाल दिपू गोतम नीरज बाबू लक्की सम्राट सभी साथी मोजूद थे।