सिंग्रामपुर: होली रंगपंचमी पर्व को ध्यान में रखते हुए जबेरा थाना की सिंग्रामपुर पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर पुलिस सड़कों पर निकली सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे के नेतृत्व में रानी दुर्गावती तिराहा मुख बाजार होते हुए गुबरा सिंगपुर भजिया पौंडी कोंडा विभिन्न ग्रामों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गांव गांव में पर्व पर शांतिपूर्ण तरीके संपन्न करवाने के उद्देश्य पुलिस ने यह फ्लैग मार्च निकाला है संवेदनशील इलाकों पुलिस ने अपनी मौजूदगी दर्शाते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए और पर्व में शांति व्यवस्था को भंग करने की स्थिति में किसी को नहीं बक्शा जायेगा फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने यह संदेश दिया है ब्लैक मार्च के दौरान चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे प्रधान आरक्षक जालम रणधीर संतोष आरक्षक राम मनोहर दिलीप सैनिक शिवप्रसाद महिला आरक्षक सारिका सहित पुलिस बल्कि मौजूदगी रही।
