खबर जनपद बांदा के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत तरायां गांव में बुधवार में ग्राम प्रधान कुशुमपाल यादव समाजसेवी मुन्ना सिंह व ग्रामवासियों के सहयोग से विराट इनामी दंगल वा मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे दंगल में दूर दराज से आए पहलवानों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया ,जिसमे हरियाणा दिल्ली,झांसी, बनारस, प्रयागराज, मध्य प्रदेश,चित्रकूट, कानपुर सहित क्षेत्रीय पहलवानों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे महिला पहलवानों ने प्रतिभाग किया है। वही दंगल के आयोजन में आए अतिथियों के द्वारा पहलवानों का हाथ मिलाकर पहलवानों पर जमकर इनाम लगाया, और उत्साह वर्धन किया है। जिसमें सभी पहलवानों ने अपने अपने दांवपेंच दिखाया, जिसमे पहिला पहलवान व पुरुष पहलवान के बीच की कुस्ती आकर्षण का केंद्र रही है। वही मेले पर क्षेत्रीय गांवो से आए महिलाए,युवती,बच्चे एम अन्य लोगो ने पहुंचकर जमकर खरीददारी किया है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव,ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल, लाखन सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,मुन्ना सिंह तराया,मिलन सिंह,जितेंद्र त्रिपाठी, पप्पू सिंह सेंगर,अमर सिंह,कुलदीप सिंह,लवकुश सिंह,हेमराज यादव,आनंद स्वरूप तिवारी,पप्पू सिंह सेंगर,अनूप सिंह,अरुण सिंह सुमित सिंह,सहित अन्य लोग मौजूद रहे, वही दंगल व मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा। वही आए हुवे अतिथियों दर्शको पहलवानों का ग्राम प्रधान कुशुम पाल यादव, व समाजसेवी मुन्ना सिंह तरायां के द्वारा आभार प्रकट किया गया है।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट