खबर सहारनपुर मंडल से
प्रेस नोट-
थाना खतौली पुलिस द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर/हनीट्रेप कर पैसे वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 03 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता गिरफ्तार।
अभियुक्तगण के कब्जें से 03 मोबाइल फोन, 03 फर्जी पुलिस परिचय पत्र, 02 लाख 10 हजार रुपये, 03 कार, 01 हिडन कैमरा आदि बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली श्री राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली श्री बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.02.2025 को थाना खतौली पुलिस द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर/हनीट्रेप कर पैसे वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्त व 02 अभियुक्ताओं को गंग नहर पटरी वर्फखाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 03 मोबाइल फोन, 03 फर्जी पुलिस परिचय पत्र, 02 लाख 10 हजार रुपये, 03 कार, 01 हिडन कैमरा बरामद किये गये है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-दिनांक 10.02.2024 को वादी निवासी कस्बा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को अभियुक्ता हसीना आदि द्वारा उनको अपने घर बुलाकर एक लडकी के साथ कमरे में बन्द कर अश्लील वीडियों बना लेने तथा पुनः घर बुलाकर बलात्कार का झूठा केस करने की धमकी देकर रुपये की मांग करने, मना करने पर जबरदस्ती गाडी में बैठाकर अपने आपको एसओजी मेरठ टीम बताकर पुलिस के आई0डी कार्ड दिखाकर बलात्कार के झूठे मुकदमे से बचने के लिए रुपये की मांग करने तथा फैसला करने के नाम पर 07 लाख रुपये तथा 27 लाख रुपये का चैक तथा गाडी क्रेटा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग (मु0अ0स0 51/25 धारा 95,96,111,143(4),144,308(7),140(3),318(4),336(3),340(2) बीएनएस व 3/4/5(1)(2) अनैतिक देह व्यापार अधिनियम) पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के परिणामस्वरुप आज दिनांक 12.02.2025 को अश्लील वीडियो बनाकर/हनीट्रेप कर पैसे वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्त व 02 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-
1.मसूद अहमद उर्फ शब्बू पुत्र महमूद हसन निवासी शेखपुरी रुडकी जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड ।
2.मुस्तकीम अहमद पुत्र रहीमुद्दीन निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब थाना गंगनहर हरिद्वार ।
3.सारिक पुत्र अब्दुल खालिक निवासी मौहल्ला शेखपुरी रुडकी जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड ।
4.हसीना पत्नी नूर मौहम्मद निवासी मौहल्ला जैननगर कस्बा व थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर ।
5.आसमा पुत्री नूर मौहम्मद निवासी मौहल्ला जैननगर कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण-
03 मोबाइल फोन।02 लाख 10 हजार रुपये।
03 पुलिस के फर्जी आई0डी0कार्ड।
01 गाडी क्रेटा (लूटी हुई)।
01 गाडी स्विफ्ट (घटना में प्रयुक्त)।
01 गाडी इग्निस (घटना में प्रयुक्त)।
01 हिडन कैमरा।
पूछताछ का विवरण-*पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हसीना व उसकी लडकी आसमा उपरोक्त देह व्यापार में संलिप्त है। उनके द्वारा थानाक्षेत्र खतौली में प्लाटिंग कर रहे वादी निवासी कस्बा व थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर को दिनांक 02.02.2025 को हनीट्रेप में फंसाया तथा उसे एक लडकी का फर्जी आधार कार्ड दिखाकर बताया था कि उसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तत्पश्चात हिडन कैमरे के माध्यम से वादी की उक्त लडकी के साथ अश्लील वीडियो बना ली तथा अश्लील वीडियों को आसमा व हसीना ने अपने मोबाईल में ले लिया। हसीना ने अपनी बेटी आसमा, अपने दामाद मसूद अहमद उर्फ सब्बू उपरोक्त व उसके साथी सारिक उपरोक्त व मुस्तकिम उपरोक्त के साथ मिलकर वादी को हनीट्रेप की योजना के अनुसार अपने घर बुलाकर व अश्लील वीडियों दिखाकर मुकदमें में फंसाने की धमकी दी तथा पैसो की मांग की गयी। वादी द्वारा पैसे ना देने पर अभियुक्तगण वादी को किडनेप कर मेरठ पुलिस लाईन के पास ले गये तथा खुद को मेरठ एसओजी बताकर व पुलिस का फर्जी आई डी कार्ड दिखाकर वादी को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की एवज में रूपये की मांग की। इस दौरान 27 लाख रूपये में फेसला हुआ तथा वादी ने उसी समय अपने साले को बुलाकर 07 लाख रूपये नकद दे दिये। अभियुक्तगण द्वारा वादी से 27 लाख रूपये का चैक लिया गया तथा उसकी क्रेटा गाडी भी ले ली। वादी को बताया गया कि जब वह बचे हुये 20 लाख रूपये देगा तो उसे 27 लाख का चैक व क्रेटा गाडी बापस कर देंगे। इस दौरान वादी से समझौतानामा पर हस्ताक्षर करा लिये गये थे तथा समझौते के सम्बन्ध में वादी की एक वीडियों भी बनायी गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्ता हसीना उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 2107/2008 धारा 323/342/343/452/504 भादवि थाना खतौली मु0नगर ।
2. मु0अ0सं0 407/2011 धारा 3/4 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना खतौली मु0नगर ।
3. मु0अ0सं0 749/2015 धारा 302/34/120बी भादवि थाना खतौली मु0नगर ।
4. मु0अ0सं0 244/2024 धारा 3/4/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना खतौली मु0नगर ।
5. मु0अ0सं0 32/2025 धारा 109(1)/351(2)/352(3)(5) बीएनएस व 3(2)ट एससी/एसटी एक्ट थाना खतौली मु0नगर ।(वांछित)
6. मु0अ0सं0 51/2025 धारा 95/96/111/143(4)/144/308(7)/140(3)/318(4)/336(3)/340 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम थाना खतौली जिला मु0नगर। (वांछित)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली , जिला मुजफ्फरनगर ।
2. नि0 श्री नरेन्द्र सिहं थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।
3.उ0नि0 श्री विक्रान्त कुमार थाना खतौली , जिला मुजफ्फरनगर ।
4.उ0नि0 श्री सूर्य प्रताप सिहं थाना खतौली , जिला मुजफ्फरनगर ।
5. उ0नि0 श्री हर्षित शर्मा थाना खतौली , जिला मुजफ्फरनगर ।
6.है0का0 641 मुनीश कुमार शर्मा थाना खतौली , जिला मुजफ्फरनगर ।
7.है0का0 525 विनित कुमार थाना खतौली , जिला मुजफ्फरनगर ।
8.है0का0 695 विपिन राणा थाना खतौली ,जिला मुजफ्फऱनगर ।
9.का0 63 निरोत्तम थान खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।
10. का0 651 प्रदीप कुमार थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।
11.का0 शौबीर थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।
12.का0 178 प्रवीण कुमार थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।
13.का0 310 परमजीत सिहं थाना खतौली ,जिला मुजफ्फरनगर ।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़