✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
राज्यपाल मंगूभाई पटेल 27 फरवरी को कटनी जिले के संक्षिप्त प्रवास पर रहेंगें,
कोठी गांव के पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों से करेंगें संवाद,
कटनी // राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार 27 फरवरी को कटनी जिले के विकासखण्ड ढीमरखेड़ा के कोठी गांव के संक्षिप्त प्रवास पर रहेंगें।
राज्यपाल मंगुभाई7 पटेल का शुक्रवार को प्रात: 9 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 9:20 बजे कटनी जिले के दादर सिहुड़ी हेलीपैड पर आगमन होगा। हेलीपैड से मंगुभाई पटेल प्रात: 10:20 बजे कार द्वारा कोठी गांव पहुँचेंगें। यहां वे प्रातः 10:20 बजे से प्रात: 11:25 बजे तक पीएम जनमन आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद करेंगें। तदुपरांत वे यहां हेलीपैड दादर सिहुड़ी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रात: 11:40 बजे उमरिया जिले के भरौला हेलीपैड के लिये प्रस्थान करेंगें।।