धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश
07 दिन पूर्व थाना बाग क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी के घर हुई डकैती के आरोपियों को पकड़ने पर बाग रहवासियों व्दारा पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह का पुष्पमाला पहनाकर किया सम्मान। परिवार में खुशी का माहौल।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा थाना बाग क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी संजय भावसार के घर पर हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वयं घटना स्थल पहुँचकर घटना स्थल के आस-पास के लोगो, व्यापारियों व पीडित से स्वयं प्रत्यक्ष रुप से बातचीत की थी एवं पीडित परिवार को आरोपियों कि गिरफ्तारी एवं लूटी गई रकम एवं नगदी रुपये की बरामदगी का आश्वासन दिया गया था।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में धार पुलिस व्दारा बाग लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गये 09 लाख रुपये नगदी व एक सोने का मंगलसूत्र जप्त किया गया। धार पुलिस व्दारा किये गये उक्त प्रंशसनीय कार्य करने पर बाग के रहवासियों एवं पीडित परिवार व्दारा पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह का आज बाग नगर आगमन पर पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। पीडित परिवार के परिजनों में खुशी का माहौल हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार व्दारा पुलिस टीम को उचित पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने हेतु बताया गया हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा बाग/टाण्डा के कुख्यात चोरी, लूट, डकैती करने वाले आरोपियों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों को सख्त चेतावानी दी गई हैं कि वे अपराधों से दूरी बना ले वरना उनके विरुध्द सख्त से सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555