बाड़मेर जिले की तहसील धौरीमना के पटवार मंडल शौभाला जैतमाल में लंबे अंतराल के बाद नियमित रुप से सेवाएं देने वाले पटवारी राधेश्याम के छः साल से ज्यादा समय तक पदस्थापित रहने के बाद नोखडा स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर पटवारी राधेश्याम को पुष्प वर्षा के साथ विदाई दी पटवारी राधेश्याम को पुष्प वर्षा के साथ विदाई दी गई। राजीव गांधी सेवा केंद्र में सरपंच प्रतिनिधि अर्जन राम जी सियाग की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सुनील सियोल,पंचायत समिति सदस्य मदन लाल थोरी,वार्ड पंच किशना राम दर्जी,गोगा राम बैनिवाल, ग्रामीण देव किशन ,किस्तुरा राम ,सोना राम, रामा राम ,दिनेश कुमार ,रमेश सियोल, माना राम ,कुम्भा राम भुरा राम , राणा राम,मुकेश ,रावता राम ,पना राम ,देरामा राम खरथा राम लाधु राम मेघवाल भाजपा कार्यकर्ता लाधु राम विश्नोई ,हरदान राम विश्नोई,हरिराम विश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य व समस्त ग्रामीणों ने पटवारी का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान पटवारी राधेश्याम ने बताया कि जिले के सर्वाधिक शिक्षित गांवों में शुमार शौभाला जेतमाल अब राजस्व विभाग के फील्ड कार्मिकों की पसंदीदा जगह बन चुका है। इस गांव को जिले में पुलिस, राजस्व ,स्वास्थ्य,व शिक्षा में कर्मचारी देने वाले गांव के रुप में जाना जाता है एवं पिछले कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में भी कई आयाम स्थापित किए है। विदाई समारोह में वरिष्ठ अध्यापक विरधाराम जी ,बाबु लाल सुथार,चुतरा राम, खरथा राम, सुनिल डूडी,मास्टर भेरा राम ने राजस्व विभाग व पटवारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। वहीं सहकारी समिति के मैनेजर पुरखाराम ने इस अवसर पर ग्रामीणों की तरफ से पटवारी के स्थानांतरण पर शुभकामनाएं व्यक्त की।