राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
रेत खनन माफिया को नहीं है किसी भी कानून कार्यवाही का डर
हथियार सारेआम हवा में लहराते हुए उठा कर ले गए ट्रैक्टर
ब्यावरा के पार्वती नदी सेमलापार एवं कानारखेड़ी का मामला सोमवार रात को दो गुटों में हुआ था खूनी संघर्ष जिन ट्रैक्टरों से लोगों पर हमला किया उन्ही ट्रैक्टरों को सरेआम नंगी तलवार लहराते हुए उठा ले गए रेत माफिया के लोग
घटना के चार दिन बीत जाने के बाद में भी अभी तक खनिज विभाग या पुलिस विभाग की तरफ से नहीं हुई माफिया पर कोई कार्रवाई
और ना ही अभी तक किया चारों ट्रैक्टरों को जप्त
खनिज विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं उठाता है फोन
आपको बता दे की राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कानरखेड़ी और सेमलापार के मध्य में,
खनिज विभाग की अनदेखी के कारण पार्वती नदी में पिछले दो माह से लगातार अवैध खनन होता आ रहा था,
जिसमें सोमवार रात को अवैध खनन माफिया द्वारा, कानरखेड़ी के काशीगिर व उनके भाइयों पर रात करीब 12 बजे लठ फरसे से जानलेव हमला किया था, एवं दो ट्रैक्टरों को लोगो के पीछे भगा भगा कर हमला किया। जिसमें ज्ञान सिंह एवं पीड़ित पक्ष के पांच लोग घायल हुए थे,
जिन ट्रैक्टरों से रेत माफिया के द्वारा हमला करवाया गया था, वो ट्रैक्टर एवं अन्य तीन ट्रेक्टर रात भर पुलिस की निगरानी में रहे, लेकिन अगले दिन खनन माफिया के कुछ लोग, हथियारों से लेस होकर नदी पर आये और चारों ट्रैक्टरों को अपने साथ ले गए । लेकिन ले जाने से पहले मौके पर खनिज विभाग या पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया ,और ना ही इस मामले में अभी तक दोनों विभाग से कोई कार्रवाई सामने आई, और ना ही उन चारों ट्रैक्टर को जप्त किया गया,
अब इस मामले में खनन माफिया पर कोई कार्रवाई होती है या प्रशासन अब भी चुपचाप रहेगा।