आज का दिन होली का दिन है और जुमा भी है रमज़ान का मुबारक महीना चल रहा है लिहाज़ा एक मुसलमान होने के नाते मैं सभी मुसलमान भाईयों से अपील करता हूं कि अगर गलती से होली का रंग आप पर पड़ जाऐ तो बगैर बुरा मानें मुस्कुराकर होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाना अगर जानबूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो आप अपनें आका सल्ललाहो अलैहिवसल्लम को याद करना क्योकि आप उस नबी. के उम्मत से हो जिन पर, रोज़ कूड़ा डालनें वाली औरत जब एक दिन कूड़ा न डालती तो आप उसकी खैरियत लेनें घर पहुंच गये उसे बीमार देखकर आपनें उसकी खिदमत की और अपनें हुस्नें इखलाक से अपना असीर बना लिया रंग पड़ जानें से न तो आपका ईमान खराब हो सकता है और न ही आपकी जिन्दगी तो माहौल को खुशगवार रखनें के लिए इस बात पर गौर कीजिएगा।
होली ओर जुमे की बहूत बहूत मुबारक बाद
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़