सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने अपने आवास पर होली खेली इमरान मसूद के आवास पर जमकर उड़े रंग और गुलाल,बरसे होली के रंग

सहारनपुर: कॉंग्रेस सांसद इमरान मसूद के आवास पर आज जमकर होली मनाई गई,सांसद इमरान मसूद,एमएलसी शाहनवाज खान,पूर्व विधायक मसूद अख्तर,सांसद के दामाद श्यान मसूद और सांसद के भतीजे हमज़ा मसूद ने पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ जमकर होली खेली,एक दूसरे को खूब रंग और गुलाल लगाए गए और जमकर रंग उड़ाए गए,सांसद इमरान मसूद ने कहा कि त्योहार किसी एक धर्म के नही सबके लिए होते हैं, उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता को होली के नाम पर ख़त्म किये जाने का प्रयास किया जा रहा है मगर हम ऐसा नही होने देंगे,इस मौके पर सांसद आवास पर उनके सैंकड़ो हिन्दू मुस्लिम समर्थक होली खेलते और रंगों में सराबोर नज़र आये 

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

07:57