सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन कार्यक्रम संपन्न
ताल:- नगर के सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज द्वारा होली मिलन कार्यक्रम समाज के अध्यक्ष के निवास पर आयोजित किया गया कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी समाज जनों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभ कामनाएं दी। उसके बाद बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि समाज द्वारा नवीन क्रय की गई भूमि की बाउंड्री वॉल का कार्य शीघ्र ती शीघ्र प्रारंभ किया जावे। समाज जनों द्वारा सामूहिक भोज (गोट) का भी निर्णय लिया गया। समाज जनों द्वारा सामूहिक रूप से होली पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।होलिका दहन के दिन समाज के सक्रिय दुबे परिवार के घर पर नवीन मेहमान के आगमन पर डूंड का कार्यक्रम आयोजित किया गया । संयुक्त रूप से आयोजित बैठक में वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश जी, मेहता, रमेश चंद्र जी मुखिया, लक्ष्मी नारायण जी व्यास, ललित जी दुबे, तेज प्रसाद जी भट्ट, अरुण जी दुबे, घनश्याम जी भट्ट, रवि जी उपाध्याय, गोविंद जी त्रिवेदी, प्रेम शंकर जी गामोठ, कान्हा जी गामोठ, गोपाल जी गामोठ, जितेंद्र जी व्यास, प्रदीप जी जोशी, राजेश जी शर्मा, राजेश जी पुजारी, रंजन जी मेहता, योगेश जी मुखिया पिंटू शर्मा सहित समाज जन उपस्थित थे अंत में समाज अध्यक्ष मनीष भट्ट द्वारा उपस्थित समाज जनों का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट: मनीष भट्ट ब्यूरो चीफ रतलाम