G-2P164PXPE3

नगर निगम द्वारा स्वान जन्मनियंत्रण एवं एंटी रेबीज टीकाकरण का चला अभियान

महानगर अंतर्गत आर्यनगर मोहल्ले में नगर निगम के तत्वाधान में ABC & ARV ( स्वान जन्म नियंत्रण एवं एंटी रेबीज टीकाकरण) का विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत मोहल्ले में घूमने वाले आवारा कुत्तों को नगर निगम की प्रशिक्षित टीम द्वारा पकड़ कर वाहन में डाला गया। अचानक से शुरू हुए इस अभियान से मोहल्ले के कुत्तों के अंदर दहशत का माहौल बना रहा। 

आपको बताते चलें इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने और रेबीज के मामलों को कम करने के लिए किया जाता है। पकड़ने के पश्चात आवारा कुत्तों की नसबंदी और एंटी रेबीज टीकाकरण कर उचित देखभाल के उपरांत पुनः उनके मूल स्थान पर वापस छोड़ दिया जाता है।

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम के इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि इनकी आबादी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी और राह चलते काटने का भी भय बना रहता था।

 

*रिपोर्ट- सतीश तिवारी गोरखपुर

(उत्तर प्रदेश)*

Leave a Comment

19:01