एटा। जनपद की महिला थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन कटियार तथा प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र एटा रजिया सुल्ताना द्वारा एक ऐसे परिवार को जो आपसी मनमुटाव के कारण लगभग टूटने की कगार पर था, काउंसलिंग कर आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ रहने को राजी किया गया है। जिसमें शुक्रबार को आवेदिका नीरज पुत्री सुखवीर निवासी धोलेश्वर थाना निधौली कला तथा आवेदिका का पति सतेंद्र उर्फ चन्नी पुत्र रामनरेश थाना बागवाला दोनों पक्षों के वैचारिक मतभेदों को दूर कर सुलहनामा कराया गया व सकुशल घर भेजा गया। पुलिस द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयास निश्चित रूप से आज के समाज में पुलिस की छवि को और भी सकारात्मक दिशा प्रदान करने वाले हैं, टूटते दाम्पत्य जीवन को फिर से एक माला में पिरोने का जो कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है, परिजनों एवं आमजन द्वारा उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर-मानपालसिह एटा
इंडियन टीवी न्यूज चैनल