
कौशिक नाग-कोलकाता 5000 करोड़ का निवेश कर रहा आदित्य बिरला ग्रुप आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम बिरला ने राज्य सचिवालय नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और बंगाल में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. प्रख्यात उद्योगपति कुमारमंगलम बिरला के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से यह जानकारी साझा की. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हालांकि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इस दौरान श्री बिरला ने बंगाल के व्यावसायिक अवसरों और यहां उनके निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की है. आदित्य बिरला ग्रुप की बंगाल में सीमेंट और पेंट्स निर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 5000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं या तो चल रही हैं या पाइपलाइन में हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन ने यहां विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान खोलने की भी इच्छा जाहिर की है. उनके पास बंगाल में नये निवेश के लिए अन्य योजनाएं भी हैं. हमने इन सभी पर चर्चा की है और उन्हें हर प्रकार का समर्थन देने का आश्वासन दिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने आगामी वर्ष होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है.