
सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त शिपू गिरि ने शुक्रवार की रात शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर नाइट स्वीपिंग अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य शहर की सड़कों को साफ और स्वच्छ बनाना है।
महापौर और नगरायुक्त का निरीक्षण
महापौर और नगरायुक्त ने घंटाघर से चौक फव्वारा तक पैदल भ्रमण कर सड़क पर पड़े कचरे का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि नाइट स्वीपिंग प्रमुख बाजारों और चौराहों पर हर रोज कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश
महापौर और नगरायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कई निर्देश दिए, जिनमें शामिल हैं:
– श्रीराम चौक से पुल जोगियान व खान मार्केट की खराब पड़ी लाइटों को ठीक कराने के निर्देश जीएम स्मार्ट सिटी व हाइडिल विभाग को दिए गए।
– जुबली पार्क में सड़क बनने से पहले पानी व सीवर लाइन डालने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।
– स्मार्ट सिटी की ओर से एसएसपी सहारनपुर को पत्र लिखकर यह जानने को कहा गया कि सुरक्षा की दृष्टि से स्मार्ट सिटी द्वारा और कहां-कहां कैमरे लगाए जाने हैं।
अभियान की महत्ता
महापौर और नगरायुक्त ने जोर दिया कि नाइट स्वीपिंग अभियान केवल शुरुआत ही न रह जाए, बल्कि हर रोज शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों पर अच्छी तरह सफाई कराई जाए।
रिपोर्टरमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़