कुट्टू का आटा खाने से 100 से डेढ़ सौ लोग बीमार

मयंक यादव की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुवार की देर शाम करीब 100 से डेढ़ सौ लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। बीमार लोगों को तत्काल विभिन्न निजी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्याऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवरात्र के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल हैं। इस घटना से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। फूड विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है, क्योंकि अगर समय रहते कुट्टू के आटे के सैंपल की जांच की गई होती, तो शायद इस फूड प्वाइजनिंग की घटना से बचा जा सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी डीएम अंकित अग्रवाल, एसपी अभिषेक झा और सीएमओ बिजनौर तुरंत मौके पर चांदपुर पहुंचे। बीमार लोगों में चांदपुर कस्बा, स्याऊ और आस-पास के अन्य क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं। डीएम अंकित अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टरों की कई टीमें बीमार लोगों के इलाज में लगी हुई हैं, और सभी का बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है।

डीएम ने इस बात की पुष्टि की है कि करीब 100 से डेढ़ सौ लोग बीमार हुए हैं, और चिकित्सा विभाग को सभी मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment