
हमीरपुर में लापरवाही से मेमू ट्रेन पलटने से बची, टला बड़ा हादसा,स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में आ रही थी ट्रेन,
पटरियों व प्लेटफार्म के बीच लगे थे लकड़ी के गुटके।।
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार साहू
स्थान – हमीरपुर उत्तर प्रदेश
*******
एंकर-हमीरपुर में मेमू ट्रेन पलटने से बच गई। रेलवे प्लेटफार्म पर लगाये गए लकड़ी के गुटकों को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पहले ही रोक दिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन प्रंबधक ने इसकी सूचना आरपीएफ सहित उच्चाधिकारियों को दी है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गए हैं।
व/ओ-कानपुर से मानिकपुर जाने वाली मेमू ट्रेन सुबह करीब 8.30 बजे सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचने वाली थी लेकिन पटरियों व प्लेटफार्म की दीवाल के बीच लकड़ी के गुटके किसी ने लगा रखे थे। इसमें कहीं कहीं स्टेशन में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की भी लापरवाही नजर आ रही है और मेमो ट्रेन को बिना प्लेटफार्म को देखे मेमू को इसमें ले लिया गया। लोको पायलट ने जब पटरियों पर लकड़ी के गुटकों को देखा तो सन्न रह गए और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को इन लकड़ी के गुटकों के पहले रोक दिया। पायलट ने वॉकी टॉकी के माध्यम से स्टेशन प्रबंधक को इसकी जानकारी दी।
जिस पर स्टेशन कर्मी प्लेटफॉर्म पर दौड़ पड़े और पटरियों में लगाये गए टुकड़ो को आनन फानन में हटाया। लोको पायलट की सतर्कता के चलते ट्रेन ड्रिरेल होने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन प्रबंधक ने इस मामले की सूचना आरपीएफ सहित उच्चाधिकारियों की दी है।
आरपीएफ व अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच करने पहुँचे सीओ अग्निशमन रेहान ने बताया जांच की जा रही है।इसमे सदर एसडीएम पवन पाठक और सीओ सदर राजेश कमल भी जांच करने पहुँचे है।