
सहारनपुर नागरिक सुरक्षा के वार्डनों को दिया गया हवाई हमलों का प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 6 मई को सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं… (यूपी में) 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी में है, 2 जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं। यहां की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें…जिसके उपलक्ष्य में सहारनपुर नागरिक सुरक्षा कोर के गाँधी पार्क वाले कार्यालय पर मॉक ड्रिल किया जा रहा है जिसमे सभी वार्डनों को हवाई हमले से बचाव के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जा रही है इस मौके पर राजेश कुमार जैन मुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा कोर उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा कोर कश्मीर सिंह सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर दिनेश कुमार वरिष्ठ वार्डन राकेश कुमार जैन हंसराज सैनी अशोक कुमार सैनी श्रीमती अर्चना, मनोज चौधरी, वजाहत खान, डॉ मेहरबान, निमेष जैन अरुण सूरी, मौ शहज़ाद शाहनवाज़, सहित दर्जनों वार्डन व कार्यालय बाबू मनीष कुमार नेगी विकास कुमार भूपेंद्र सिंह सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे
रिपोर्र रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़