आज पटना सिटी में पुलवामा शहीदों के याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
19

चीफ ब्यूरो शमशेर खान की रिपोर्ट।

आज पटना सिटी में पुलवामा शहीदों के याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन सुजीत कसेरा ने बताया की पटना सिटी भगत सिंह जी के मूर्ति पर माला पहनाया गया जिसमें कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमीम एवं अभय जसवाल शामिल थे इस अवसर पर और भी कांग्रेसियों नेता हाथ में मोमबत्ती लेकर शहीद भगत सिंह के मूर्ति के पास पुलवामा मैं शहीद वीरों नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया जिसमें कॉन्ग्रेस वरिष्ठ नेता महागठबंधन नेता गणेश मिश्रा, रतनदीप राय, परवेज अहमद, देव रतन प्रसाद , मनोज मेहता, विनोद अवस्थी जी, हरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ इकबाल अहमद,हनीफ शेख,अबरार रजा, शरीफ रंगरेज, हीरा यादव, गौरी पासवान, सरदार जगजीत सिंह, मनीष गौतम, पिंकू और समाजसेवी बलराम चौधरी जी उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here