पूर्णिया: असम, गोरखपुर के बाद पूर्णिया में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) का तीसरा कंपोजिट हॉस्पिटल बनने वाला है। शीशाबाड़ी में जिला प्रशासन द्वारा आवंटित 36 एकड़ जमीन पर एसएसबी का हेड क्वाटर कम कंपोजिट हॉस्पिटल का निर्माण अप्रैल माह से शुरू हो जाएगा। यहां एसएसबी हेडक्वाटर, हास्पिटल, बैरक, आवासीय भवन का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी (सेंट्रल पब्लिक वर्कस डिपार्टमेंट) के द्वारा किया जाएगा। एसएसबी के डीआईजी एसके सारंगी ने बताया कि एसएसबी का देश में तीसरा कंपोजिट हास्पिटल गोरखपुर और असम के बाद पूर्णिया में बनने वाला है। डिजाइन एप्रूव होने के बाद एक्सपेंडीचर एंड फाइनसेंस कमेटी (इएफसी) की मंजूरी मिल गयी है। टेंडर की प्रक्रि के बाद अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्णिया • एसएसबी के सेक्टर हेड क्वाटर कम कंपोजिट अस्पताल का भवन इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा। अस्पताल में एसएसबी के मौजूदा जवानों के अलावा रिटायर्ड जवान भी अपना इलाज करा पाएंगे।