सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के खजुरी,बैजनाथपुर, सौर बाजार सहित अन्य जगहों से इन दिनों चिमनी भट्टा मालिक जोरदार तरीके से मिट्टी कटाई का काम कर रहे हैं जिस दौरान ट्रैक्टर चालक तेज गति से अपना ट्रैक्टर चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं नतीजा होता है की उड़ती धूल से लोग परेशान हो रहे हैं जिसको लेकर दिन प्रतिदिन स्थानीय लोगों से ट्रैक्टर चालक की बहसबाजी होती रहती है।एक तरफ तो पैसे के लोभ में पड़कर किसान उपजाऊ खेत की मिट्टी बेचने पर मजबूर है तो दूसरी तरफ खनन विभाग द्वारा किसी प्रकार की निर्देश भी जारी नही किया गया है की कोई भी किसान अपने खेतों में कितना गड्ढा खोद सकता है जिससे आने वाले बारिस के दिनो में ज्यादा पानी न लग जाए जिससे किसी को नुकसान हो।अक्सर देखा जाता है की बारिश के दिनो में इसी गड्ढे में पानी भर जाता है जिससे लोगों को गहराई का पता नहीं चल पाता है जिससे बुजुर्ग सहित कई बच्चे के डूबने की घटना भी हो चुकी है।इसी दौरान मिट्टी से लदे ट्रैक्टर से उड़ती धूल से परेशान होकर लोग सौर बाजार के समदा रोड में आक्रोशीत हो गए और ट्रैक्टर चालक को रोकना शुरू कर दिए जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची सौर बाजार थाना पुलिस समझाने लगे लेकिन स्थानीय लोगों का कहना था की ट्रैक्टर पर कम मिट्टी लोड रहना चाहिए ताकि धूल नही उड़े साथ ही मिट्टी त्रिपाल से ढका हुआ रहना चाहिए। पुलिस द्वारा समझाने और अश्वासन के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को जाने दिया साथ ही स्थानीय लोगों ने मांग किया की ट्रैक्टर की गति कम हो और लाइसेंसी ड्राइवर हो ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नही हो और ड्राइवर नवालिक के जगह बालिक हो जिससे वे ट्रैक्टर को सही से चला सके। मिट्टी खनन को लेकर खनन विभाग सहरसा को जानकारी दे दी गई है बताया गया है की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर