मिक्स मार्शल आर्ट की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी ओंकारेश्वर की 23 साल बेटी शारदा ठाकुर मां नर्मदा की 3400 किमी की परिक्रमा पर निकली हुई है। समाज में बेटियां को अत्मनिर्भर बनाने व नर्मदा को स्वच्छ रखने का उद्देश्य लेकर बेटी शारदा ठाकुर मां नर्मदा की परिक्रमा अकेले ही कर रही है। यात्रा कर वे समाज को संदेश देना चाहती है कि बेटियों को आप अगर बाहर भेजते है तो बेटियां सुरक्षित है। लेकिन उसके लिए बेटियों सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा। मां नर्मदा की परिक्रमा में भी मैं घने जंगल, पथरीले व सुनसान रास्तों से निकली।