
क्राइम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की स्मैक तस्कर के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही
पुलिस ने इटावा से स्मैक लाकर शहर में बेचने वाले एक स्मैक तस्कर को पकड़कर उसके पास से 34.57 ग्राम स्मैक की जप्त
पकड़े गये स्मैक तस्कर के खिलाफ पूर्व से लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आवकारी व एनडीपीएस एक्ट के कुल 22 प्रकरण दर्ज हैं।
इटावा के तस्कर एवं स्थानीय तस्कर के खिलाफ भी कार्यवाही कर दोनों की तलाश की जा रही है।*
ग्वालियर। दिनांक 09.02.2025 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में दिनांक 08.02.2025 को पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना हजीरा क्षेत्रान्तर्गत रामनगर, चार शहर का नाका का रहने वाला एक स्मैक तस्कर नाके वाली माता मंदिर के पीछे इन्द्रानगर में मादक पदार्थ स्मैक को पीने वालों को बेचने के लिए पुड़िया बना रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और सूचना पर से अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा/डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमंगल सिंह सेंगर एवं थाना प्रभारी अपराध श्री हितेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर बताये स्थान नाके वाली माता मंदिर के पीछे इन्द्रानगर में भेजा गया। नाके वाली माता मंदिर के पीछे इन्द्रानगर लूटपुरा के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा तस्कर की तलाश की गई तो मुखबिर के द्वारा बताये का व्यक्ति पत्थर की कुर्सी पर बैठकर कागज की पुड़िया बनाता हुआ दिखा। पुलिस टीम की उपस्थित आभास होने पर उक्त व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धरदबोचा। पकड़े गये संदेही का नाम पता पूछने रामनगर, चार शहर का नाका हजीरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। संदेही की तलाशी लेने पर उसकी जेब में एक पालीथिन की थैली तथा थैली में कागज की छोटी-छोटी पुड़िया एवं एक अलग पालीथिन में हल्के भूरे रंग का पाउडर व एक छोटा सैल वाला कांटा मिला तथा पेन्ट की दूसरी जेब में रुपये व एक मोबाइल फोन मिला। संदेही से पुडिया एवं भूरे रंग के पदार्थ के बारे में पूछा तो उसने 24 पुडियों में स्मैक नशीला पदार्थ एवं पालीथिन में करीबन 28-30 ग्राम स्मैक नशीला पदार्थ होना बताया। तौल कराने पर मादक पदाथ तस्कर के पास से कुल 34.57 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती लगभग एक लाख रूपये एवं नगदी कुल 7000 रुपये एवं एक बीवो कम्पनी का मोबाइल फोन विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये स्मैक तस्कर के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0 61/25 धरा 8/21 एनडीपीएस का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तस्कर से की गई पूछताछ में उसने बताया कि आजाद नगर इटावा के एक तस्कर से वह 50 ग्राम स्मैक 30 हजार रूपये में खरीदकर लाया था जिसे गदाईपुरा के रहने वाले तस्कर को बेचने के लिये देना। थाना हजीरा पुलिस द्वारा उक्त दोनों तस्करों को भी आरोपी बनाया गया है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्कर के खिलाफ थाना ग्वालियर में 09, महाराजपुरा में 04, थाना हजीरा में 06, थाना पड़ाव व मुरार में 01-01 एवं राजस्थान के भीलबाड़ा में 01 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है, इस प्रकार पकड़े गये तस्कर के खिलाफ पूर्व से कुल 22 अपरध पंजीबद्ध हैं जिनमें लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आवकारी, एनडीपीएस एक्ट के हैं।
बरामद मशरूका- 34.57 ग्राम स्मैक कीमती लगभग एक लाख रूपये।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी हजीरा निरी0 शिवमंगल सिंह सेंगर, थाना प्रभारी अपराध श्री हितेन्द्र सिंह राठौर, क्राइम ब्रांच टीमः- प्र.आर. राजीव शुक्ला, आर. ऋषि राठौर, रनवीर शर्मा, गौरव परमार, आकाश पाण्डेय, धीरेन्द्र राजावत, थाना हजीरा टीमः- उनि0 संजेश भदौरिया, उनि नरेश जाट, सउनि यशवंत सिंह, प्र.आर. अनिल गुप्ता, आर. करण चौरसिया, संदीप जाट, भानु परिहार, अरुण लोधी, श्रीकृष्ण राठौर, राजीव शर्मा, राजकुमार विमल की सराहनीय भूमिका रही।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगुवापुरा में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन, सेवड़ा एसडीएम बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित
इन्दरगढ़/दतिया — दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भगुआपुरा में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मां रतनगढ़ माता मंदिर पर सेवा कार्य के उल्यक्ष्य में शिक्षक गणों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए।सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सेवड़ा अशोक अवस्थी , विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सेवड़ा सुश्री प्रीति जाटव,उत्कृष्ट सेवड़ा* के *प्राचार्य बी डी सिंह ,एवं कन्या विद्यालय सेवड़ा के प्राचार्य डॉ के के प्रजापति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संस्था के *प्राचार्य प्रमोद शर्मा द्वारा * किया गया,सम्मान समारोह कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती के मंदिर में पूजन अर्चना की गई।इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।इसके बाद sdm ने अपना उद्बोधन दिया।उन्होंने अपने उद्बोधन में गुरु को सर्वश्रेष्ठ स्थान है शिक्षक ज्ञान बांटने का काम करते हैं जिससे ही हम जैसे अधिकारी कर्मचारी बनते है,इसके बाद संकुल भगुआपुरा के अंतर्गत आने वाले67 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम में शैलेन्द्र गुबरेले,अजय शर्मा, प्रीति,जितेंद्र साहू,केशव सिंह, प्रमोद गुप्ता , पर्वत सिंह,संजय धाकड़,कल्याण सिंह,रविन्द्र सिंह,रेनू पांडे, त्रिलोक सिंह, काशीराम वर्मा, राजेंद्र कदम, भूप सिंह, हरविलाश राजपूत,मनोज राजपूत आदि विद्यालय स्टाफ सहित छात्र छात्राए उपस्थित रहे।