
indian tvNews रिपोर्टर किशनाराम भादू
प्रदेश के कई जिलों में अचानक पलटा मौसम बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, चूरू में आया तूफान कई जगह पर अंधड़ से बिजली के पोल गिरे कई जगहों पर अंधड़ ने भड़काई आग सीकर में रात को आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे जोधपुर मेंहोर्डिंग और पेड़ धराशायी हुए हनुमानगढ़ और जैसलमेर में भी बूंदाबांदी हुई श्रीगंगानगर में आंधी चली, कई पोल गिरने से लगी आग इधर आज 22 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट आंधी-बारिश से तापमान में भी आई गिरावट