भारत माला सड़क नेशनल हाईवे 911 सत्तासर गांव के पास लगा साईन बोर्ड सड़क किनारे खड़े ट्रक पर गिरा
आज बीकानेर संभाग मे लगभग सभी जिलों में तेज तुफान के साथ कई जगह बारिश व ओले भी गिरे श्री गंगानगर जिले में बड़ी संख्या में पेड़ टूट कर गिरे जिससे 6 जनो के घायल होने के समाचार मिले।घायलो को अस्पताल पहुंचाया। SDM रणजीत बिजारणीया घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।जिससे सड़के भी जाम हो गई।तेज तुफान की वजह से काफी नूकसान भी हुआ है। विधुत सप्लाई पोल भी ग्रामीण क्षेत्रों में गिरने की खबरें आ रही है। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू जिले भर की अपडेट अधिकारियों से ले रही है।हनुमानगढ़ के नोहर, रावतसर मे पेड़ व विधुत पोल गिरे है।खबर लिखे जाने तक कोई दूर्घटना के समाचार नही मिले। बीकानेर जिले मे तुफान से सैकड़ो पेड़ व विधुत पोल गिरे है।पेड़ टूट कर सड़कों पर आ गये ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर पेड़ गिरने से सड़के जाम हो गई।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो चीफ विजेश पारीक की रिपोर्ट।