फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव ट्यूलिया में मंगलवार को विवाहिता के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार प्रीति गंगवार का विवाह 27/ 4 /2024 को ट्यूलिया निवासी ओमकार के पुत्र राजेंद्र का विवाह हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। पीड़िता के माता-पिता की मृत्यु पहले हो चुकी है पीड़िता के नाना और बड़ी बहन ने पीड़िता के विवाह का खर्च उठाया । विवाह के कुछ समय के बाद ससुराल वाले पीड़िता को दहेज में सोने की अंगूठी, सोने की चेन और चार पहिया गाड़ी न देने के कारण मारने पीटने लगे पीड़िता का कहना है उसका पति राजेंद्र खटीमा में नौकरी करता है तथा जब घर आता है तब पीड़िता के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता है मंगलवार को सास शकुंतला ,जेठ कृष्णपाल उर्फ रिंकू और जेठानी भगवती उर्फ़ गुड़िया ने प्रीति गंगवार को जान से मारने की नीयत से जमीन पर घसीटा तथा मारपीट की पीड़िता की सूचना पर डायल 112 पुलिस के पहुंचने पर आरोपी घर से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली