
विशेष सचिव वित्त ने ग्राम पंचायत अरक्षट में लगाया चौपाल
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र।जल जीवन मिशन कार्य का जायजा लेने के लिए विशेष सचिव वित्त जयशंकर दुबे आज ग्राम पंचायत अरक्षट में जल जीवन मिशन के हर घर नल योजना का निरीक्षण किया। जहां पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ एसडीएम विवेक कुमार अधिशासी अभियंता अरुण सिंह सहायक अभियंता अनिल कुमार मौके पर उपस्थित रहे ।जहां वित्त सचिव द्वारा जल जांच एफ टीके के तरफ से जल जांच कराया गया। जहां पर हर घर नल की जानकारी लेने के लिए वित्त सचिव घर-घर जाकर के जायजा लिए ।एवं इन्फोटेक सॉल्यूशन के तरफ से वॉल पेंटिंग एवं चलाए गए कार्य आईसी गतिविधियों की समीक्षा की गई जो सही पाए गए।व कार्य भी संपन्न कराया गया। जहां ग्राम प्रधान सीमा ग्राम विकास अधिकारी राजबहादुर एवं इन्फोटेक साल्वेशन के तरफ से सोनू सैनी विजय ओझा , नेहा पटेल , राम सोनी स्टाफ मौजूद रहे। जहां पर जनता की समस्याओं का समाधान के लिए चौपाल लगाकर जिला अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया ।जहां जल जीवन का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उसे जल्द से जल्द पहुंचने का कार्य किया जाएगा। वित्त सचिव के आदेश से हर घर नल योजना के माध्यम से गांव का निरीक्षण करते हुए बचरा रोड जो PWD द्वारा निर्माण हो रहा असनहर तकनिरीक्षण किए जहां रोड का खुदाई कराकर चेक भी किये ।जहां रोड आवास का भी जायजा लिया गया ।वित्त सचिव के अनुसार पूरे ग्राम सभा में पानी सप्लाई करने के आदेश दिए गए। पानी की जटिल समस्या को देखते हुए आयोजन सफल पूर्वक संपन्न हुआ ।जनता के समस्याओं का समाधान भी किया गया। और सचिव द्वारा आश्वासन भी दिलाया गयाजहां सुबह शाम दोनों टाइम एक-एक घंटा पानी देने के लिए हर व्यक्ति को 55 लीटर पानी मिलने के लिए शासन द्वारा निर्देश दिया गया। जहां जल जीवन मिशन के तरफ से नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग प्रोजेक्ट के माध्यम से गांव-गांव पानी सप्लाई का सफल आयोजन चल रहा है। जहां 90% काम हो चुका है। 10% काम शेष रह गया है।जहां विशेष सचिव द्वारा निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त हुई। जहां हर घर नल के माध्यम से कार्य कंपनी को प्रोजेक्ट को चेतावनी भी दी गई जो दो-तीन दिन में रिपोर्ट देंगे पाइप चालू करने का इसके बाद सफल बनाएं रखने के लिए महिलाओं को जल जांच कर उसके बारे में जानकारी दी गई। इस प्रकार सफल पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ।