पनागर विधानसभा एवं पनागर विकासखंड अंतर्गत ग्राम डोंगर बडेरा छितरी ओर भोंरहा जो शत प्रतिशत वन ग्राम है
जहाँ आदिवासी समुदाय निवास करता है
जिनके द्वारा लंबे समय से पट्टों की मांग की जा रही है अपनी इस समस्या को लेकर
ग्रामीण जन पहुंचे पनागर तहसील
जहाँ उन्होंने
पनागर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष
सर्वेश मिश्रा के साथ में
तहसीलदार दिलीप चौरसिया को ज्ञापन सौंपा
साथ में पनागर जनपद मुख्य अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया
जिसमें मांग की गई की जल्द से जल्द इस समस्या को हल किया जाये
