
आज 27 मई को जिला पंचायत अध्यक्ष कांकेर श्रीमती किरण नरेटी नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर निखिल सिंह राठौर, पूर्व भाजपा मण्डल अध्य्क्ष नरोत्तम सिंह चौहान, जनपद सदस्य नारायणपुर मेडी वरुण खापर्डे,अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र रावटे,सहित, अमृत आत्मा के घर (बरपारा )हॉकोंदल पहुंच कर परिवार के सदस्यों के के साथ मिलकर इस दुख की घड़ी मे उन्हें सांत्वना प्रदान की साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष व नगर में अध्यक्ष ने मृत्यु परिवार पत्नी व बच्चों को कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमसे बेहिचक मिलने के लिए फोन करने के लिए बात कही!इस अवसर पर स्वर्गीय कार्तिक राम रावटे के समधी वा उनकी धर्मपत्नी एवं तीनों लड़कियां दो पुत्रों सहित नाती,नतनिन उपस्थित थे! ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर