
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
भानुप्रतापपुर पिछले दिनों भानु प्रतापपुर में फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले दूसरे राज्यों से व्यापारियों को भानुप्रतापपुर पुलिस एवं प्रशासन ने मिलकर खदेड़ा था उसके बाद इन लोगों ने भानु प्रतापपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में अपना नया बसेरा बना लिया है सबसे ज्यादा संख्या भानबेड़ा, संबलपुर, केवटी जैसे इलाकों में देखी जा रही है.
इन पर पुलिस को ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है केवटी के लोगों ने बताया कि केवटी के कुछ ग्रामीण मकान मालिकों के घर को इन्होंने किराए पर लिया है जहाँ रह कर अपने धंधे को संचालित कर रहे हैं वहीं केवटी के साप्ताहिक बाजार स्थल में भी इन्होंने डेरा बनाया हुआ है प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है.