
भानुप्रतापपुर बारिश होते ही सांपो का घरों में दिखने का सिलसिला शुरू हो गया है
ब्यूरो चीफ- राकेश मित्र जिला-कांकेर
आज भानुप्रतापपुर में कर्मचारी कालोनी में हरीश पंवार के निवास में नागराज निकले रंग देखकर लगा कि दूध नाग होग़ा.. दूसरा मामला सालिहा पारा में दिलीप सिन्हा वन विभाग के अधिकारी के यहाँ गेंदर्रा साँप निकला अच्छी बात यह रही कि PWD विभाग के कर्मचारी विजय गावडे द्वारा दोनों स्थानों पर पंहुचकर साँपो को पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया PWD विभाग के अधिकारीयों से आग्रह है कि विजय को आप संभाल कर रखें.. ताकि सांप और मानव दोनों सुरक्षित रह सकें.