नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की गीतांजलि राज्य में अव्वल,उपायुक्त ने दी बधाई व शुभकामनाएं
इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय,हजारीबाग के बेहतरीन प्रदर्शन से जिले का मान बढ़ा है: उपायुक्त
हजारीबाग: झारखंड एकेडमी काउंसिल, झारखंड द्वारा 10वीं परीक्षा का परीक्षा फल जारी हो गया है। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा कि इस परिक्षा में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय,हजारीबाग की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है।
विशेष रूप से गीतांजलि ने 493 अंक (98.60 प्रतिशत) प्राप्त कर राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है, जिससे जिले का मान बढ़ा है। साथ ही सर्वोच्च दस की सूची में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के 14 बच्चियां शामिल है जो अत्यंत गर्व का विषय है।
उपायुक्त ने सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की,जिसके परिणामस्वरूप उन्हें शानदार सफलता हासिल हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यार्थी भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे और अपने साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन करेंगे। उपायुक्त ने परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र छात्राओं के माता पिता को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है।