
फतेहपुर की चौकी मुज्जफराबाद के खुजनावर नदी में खनन माफियाओं के दुवारा रेकी के साथ जेसीबी मशीन व डम्परो के दुवारा नदी का सीना चीरकर किया जा रहा है अवैध खनन
बीती रात चौकी मुज्जफराबाद की खुजनावर नदी में खनन माफियाओं के दुवारा जिला अधिकारी के आदेशों को दर किनर करते हुए जेसीबी मशीन एवं डम्परों के दुवारा बेखोफ होकर नदी के सीने को चीरते हुए अवैध खनन धडल्ले से चल रहा है जब इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी जाती है तो थाना प्रभारी का जवाब होता है के एस डी एम साहब को फोन करो ,जब एस डी एम साहब को फोन किया जाता है तो एस डी एम साहब ने फ़ोन उठाना भी गवारा नही समझा वही जब इसकी सूचना नजदीकी चौकी मुज्जफराबाद को की गई तो चौकी इंचार्ज ने लैपर्ड भेजकर दिखवाने की बात कही लेकिन मामला सिर्फ बातो में ही सिमट कर रह गया और खनन का कार्य दस्तूर जारी रहा अब इसे पुलिस का संरक्षण कहे या खनन माफिया की हठधर्मिता लेकिन मामला भले ही कुछ भी हो खनन माफियाओं के दुवारा थाना फतेहपुर में शायद कानून कोई मायने नही रखना यहाँ तो खनन माफियाओं का अपना ही कानून चलता है जहाँ इनके सामने पुलिस भी हाथ खड़े करती नजर अति है जो एक जाँच का विषय है आखिर मामला क्या है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़