
आगरा से ब्यूरो चीफ के अनिल कुमार की रिपोर्ट
आगरा । थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत बसई करेला गांव के पास स्थित ग्राम स्याहीपुरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य प्रेमानंद शर्मा ने श्रद्धालु जनसमूह को मुक्ति शायध्य प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन सुनाया।
आचार्य शर्मा ने कथा के दौरान जीवन के आध्यात्मिक उद्देश्यों, धर्म के महत्व और मोक्ष की प्राप्ति के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भागवत कथा न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह आत्मशुद्धि का माध्यम भी है।कथा श्रवण कर श्रद्धालु भक्त भावविभोर नजर आए। कार्यक्रम में कथा परीक्षित के रूप में श्रीमती कमलेश देवी व मातादीन बघेल की प्रमुख उपस्थिति रही।