बीकानेर जिले की सत्तासर गांव के मेघवाल मोहल्ले में आज दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक युगल जोड़े पर बेरहमी से हमला कर दिया गया। हमले में युवक और युवती दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना का कारण एक मोबाइल संदेश से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। घायल युवती ममता गंगानगर स्थित टांटिया अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के रूप में कार्यरत है, जबकि रमेश कुमार (रावला निवासी) है ।वहीं युवती फिजियोथेरिपी विभाग में तैनात है। ममता के अनुसार, आरोपियों में से एक ने उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, जिसका विरोध करने पर उन्हें धोखे से घर बुलाकर जानलेवा हमला किया गया।
घटना में श्रवण, देवीलाल, विनोद, गणेश, किस्तूरी और मैना सहित अन्य के नाम सामने आए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना सुचना के बाद छत्तरगढ़ पुलिस के जवान योगेंद्र सिंह और हैड धर्मेंद्र मीणा ने तत्परता से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि हमेशा की तरह अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर की अनुपस्थिति रही—सीनियर डॉक्टर मुकेश मीणा मौके से गायब पाए गए। मौके पर मौजूद नवनियुक्त चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों को पीबीएम बीकानेर रेफर कर दिया।
पुलिस जांच जारी, एक आरोपी की गिरफ्तारी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इस बीच भाजपा नेताओं—नंदू सुथार, बरकत पड़िहार और नंदूसिंह भाटी—ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की मदद की और न्याय की मांग की है।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो रिपोर्टर विजेश पारीक।