भांडेर अनुभाग के ग्राम खिरिया काढोर किसान के बेटी शुभि गुर्जर पुत्री राजा भैया गुर्जर ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी हुए असिस्टेंट प्रोफेसर की अंतिम सूची में प्रदेश में 9 वां स्थान प्राप्त किया है, शुभि गुर्जर के पिता राजा भैया गुर्जर किसान हैं उन्होंने दिन रात मेहनत कर अपने बेटी को पढ़ाया। वहीं छात्रा शुभि गुर्जर का असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का जुनून था कि उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की नेट क्वालीफाई किया है। वहीं शुभि गुर्जर की माता गृहणी है आपको बता दें की शुभि गुर्जर सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर भांडेर की पूर्व छात्रा भी रही है शुभि गुर्जर के प्रोफेसर सहायक प्राध्यापक हिंदी विषय से बनने पर परिवार सहित पूरे गाँव में हर्ष का माहौल है|