
जिला दतिया द्वारा महिला बाइक रैली का आयोजन किया
दिनांक 30 मई 2025 को माँ लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के पावन अवसर पर महिला सशक्तिकरण और जागरूकता के उद्देश्य से जिला पुलिस दतिया की महिला सुरक्षा शाखा द्वारा एक भव्य महिला बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के दिशा-निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमान वीरेंद्र कुमार मिश्रा जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
पुलिस अधीक्षक श्रीमान वीरेंद्र कुमार मिश्रा जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह बाइक रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर पीतांबरा मंदिर, राजगढ़ चौराहा, टाउन हॉल होते हुए किला चौक पहुँची। मार्ग में रैली के माध्यम से दुकानदारों, ऑटो चालकों एवं आम नागरिकों को देवी अहिल्याबाई के महान कार्यों तथा महिला सशक्तिकरण के विषय में जागरूक किया गया। बाइक रैली का समापन पुनः पुलिस लाइन पहुँचकर किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर महिलाओं पर होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए जा रहे है।
महिला थाना प्रभारी डॉ. मोनिका मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण सत्र के दौरान महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
यह आयोजन माँ अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम का संचालन महिला सुरक्षा शाखा के उप पुलिस अधीक्षक श्री राकेश शर्मा जी के निर्देशन में किया गया। आयोजन में महिला थाना प्रभारी डॉ. मोनिका मिश्रा एवं यातायात थाना प्रभारी श्रीमती सपना शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग से श्री अरविंद राणा, श्री सतीश रावत एवं उनकी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव