
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
वाराणसी। भरलाई तरना हरिजन बस्ती में गुरुवार रात उस समय मातम छा गया जब 27 वर्षीय युवक सत्येंद्र कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने आर्थिक तंगी और घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था और रोज की तरह देर शाम काम से लौटा था।परिजनों के अनुसार, पैसे को लेकर उसकी पत्नी प्रीति से कहासुनी हो गई, जिसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर जब पत्नी और परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर सत्येंद्र छत पर लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका मिला।परिजन उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। दूसरे अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी तरना विशाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सत्येंद्र की शादी चार साल पहले हुई थी और उसकी डेढ़ साल की एक बेटी है। वह दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। पत्नी और परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है।