
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन के पास विगत कई दिनों से बिना सीमांकन के मिट्टी कटान का काम जोरों पर है। रेलवे की भूमि के पास हो रहे जेसीबी से खुदाई को लेकर दुद्धी में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
सूत्रों का कहना है कि कुछ लोगों ने रेलवे की जमीन से सटे कुछ भूमि क्रय की है, जिसे समतलीकरण के नाम पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। आरोप है कि क्रय भूमि का बिना सीमांकन कराए ही मिट्टी की कटान और पत्थरों की तूफानी बिक्री की जा रही है, जिससे दोहरी लाभ कमाने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान हरे पेड़ों को भी निशाना बनाया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर खेल किए जाने की आशंका है, जिसमें रेलवे की जमीन से भी कटान करके मिट्टी बेचे जाने की आशंका जताई जा रही है।
धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है, इसकी जांच कराकर दोषी रेल कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि रेलवे की जमीन का अतिक्रमण या मिट्टी कटान हुआ है तो उसे रोका जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह मामला और भी गंभीर हो सकता है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह