
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर व्याख्यान माला संपन्न
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सतपुड़ा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था (शिरडी ) व माई भारत बैतूल द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं दिव्या सशक्तिकरण विभाग की उप संचालक रोशनी वर्मा, सिविल सर्जन जगदीश घोरे, जिला डॉ.रानू वर्मा के आतिथ्य में और मधुकर साबले की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सिविल सर्जन डॉ.घोरे ने कहा कि कैंसर जैसी महामारी के पीछे कहीं ना कहीं तम्बाकू जैसा नशीला पदार्थ है जो जानलेवा है। डॉ.रानू वर्मा ने बड़े ही विस्तार पूर्वक नशे से होने वाले विभिन्न बीमारियों से अवगत कराया। उन्होने कहा कि नशे से परिवार ही नहीं राष्ट्र को भी क्षति पहुंचती है। इस मौके पर डॉ.उपमा दीवान ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा शासन-प्रशासन की सहायता से निरंतर नशे से मुक्त समाज बनाने का प्रयास ग्रामीण अंचलों में किया जाता है। रोशनी वर्मा ने नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए कहा है कि समाज सुधार के क्षेत्र में कार्य कर रहीं संस्थाओं को आगे आने की आवश्यकता है क्योंकि यह जान लेवा बीमारी हर घर बल्कि हर एक व्यक्ति तक पहुंच चुकी है। मधुकर सांबले ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हम सभी के सहयोग से समाज को नशा से दूर करने के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति की शपथ भी ग्रहण की गई व नारे के साथ में बड़ी संख्या में विभिन्न चौक से रैली भी निकल गई जिससे नशा मुक्ति का अभियान जन-जन तक पहुंच सके। कार्यक्रम का संचालन धनंजय सिंह ठाकुर द्वारा व आभार आरआर छिपा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन डॉ सुखदेव डोंगरे, प्रदीपन संस्था की डायरेक्टर रेखा गुजरे, विनय डोंगरे, शैलेंद्र बिहारिाय, पंजाब राव गायकवाड़, अखिल भारतीय उपभोक्ता जिला संगठन के अध्यक्ष संजय शुक्ला, खेल युवा कल्याण विभाग से रामनारायण शुक्ला, अनारकली तुमडाम, राधेलाल बनखेड़े, हेमा सिंह चौहान, वंदना शुक्ला, मलूक चंद पवार, हुकुमचंद कालभोर, तूलिका पचोली, तिलक गायकवाड, आशीष कोकने, मीरा सलामे, रवि शंकर चावरे, राकेश मन्यासे, श्वेता देशमुख, तरुण साहू, लक्ष्मी धुर्वे आदि मौजूद थे।