
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा स्वाति चंदेल को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है। स्वाति का शोध कार्य का विषय फाइटो केमिकल्स इंवेस्टिगेशन एंड स्ट्रक्चर एलुसीडेशन ऑफ बायो एक्टिव मॉलिक्यूल ऑप्टेड फ्रॉम प्रेमना सेराटीफोलिया फॉर देयर एंटी आर्थिटिक एक्टिविटी था। स्वाति ने यह शोध कार्य बरकतउल्लाह की प्राध्यापक डॉ.आशा वर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। इनकी उपलब्धि पर दीपक जावलकर, प्रो.मुकुंद चंदेल, मालती चंदेल सहित ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।