मोटरसाइकिल सवार घायल को तुरंत समाजसेवी भगवानराम ने एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय छतरगढ़ लेकर गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज गति से घड़साना की तरफ से आई बताया गया। मोटरसाइकिल सवार निवासी वार्ड 9,छतरगढ़ राकेश पुत्र मालाराम (मिस्त्री ) है।मोटरसाइकिल सवार सड़क पर अवैध पार्किंग में खड़े वाहन के पीछे से निकला ओर तेजी से आ रही कार चालक ने नियंत्रण खोकर टक्कर मार दी । छतरगढ़ चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। छतरगढ़ से निकलने वाली
नेशनल हाईवे पर मेन रोड़ बाजार दूकानों के आगे नौ पार्किंग जोन एरिया है।उसके बाद भी दर्जनों वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं। ज्यादातर मेकेनिकल, इंजीनियरिंग, कृषि यंत्रों की दूकाने मुख्य सड़क के बाजार मे है। दुकानों के आगे वाहन खड़े करने कि जगह है नही सभी बड़े छोटे वाहन सड़क पर खड़े कर देने से गांव से निकलकर हाईवे सड़क मिलने वाले रास्ते से आने वाले टू-व्हीलर,फोर व्हीलर साधन आऐ दिन दुर्घटना ग्रस्त होते हैं। स्थानीय प्रशासन व पुलिस सड़क पर खड़े वाहनों पर कोई हटाने कि कार्यवाही नहीं करते हैं।गत रात्रि ही एक डिजे लगी पीक अप गाड़ी वाले ने 15 से 20 मिनिट गाड़ी को जम्प लगा लगा कर नेशनल हाईवे 911 पर करतब दिखा रहा था उसे भी कोई पुलिस प्रशासन का खोप था न ही सड़क पर किसी दूकानदार ने उसे रोका।जो आज राजस्थान बड़े न्यूज चैनल की ब्रेकिंग न्यूज मे व सोशल मीडिया पर विडीयो चल रहे थे। छतरगढ़ मुख्य सड़क बाजार व मैन बाजार दोनों मे ही अव्यवस्थाओं का आलम है।मैन बाजार में सब्जी,फल, आइस्क्रीम, फास्ट फूड के दर्जनों ठेले बीच सड़क पर लगते हैं। मोटरसाइकिल,कार,आदी वाहनों का निकलना मुश्किल होता है। दर्जनों गाये सांड बाजार में विचरण करते फिरते हैं। काफी बार राहगीरों को टक्कर मार कर चोटील कर देते हैं। बाजार कि सार्वजनिक पानी पीने प्याऊ उनके आगे फास्ट फूड,फल सब्जी,के ठेले लगते हैं। बाजार आने वाली महिलाएं, पुरूष पानी नही पी सकते सब्जी विक्रेता ठेले वाले दिन भर पानी सब्जी पर छिड़कते रहते है।प्यासा व्यक्ति जिसे पीने के लिए पानी नहीं मिलता।यहा कस्बे के प्रमुख लोग भी कोई इन अव्यवस्थाओं की और कोई ध्यान नही देते।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो रिपोर्टर विजेश पारीक।