
धनौटी में भी मंदिर की जमीन पर कब्जा और इसकी शिकायत होने के बाद आज दिनांक तक तहसील भाण्डेर से कोई अधिकारी नहीं गया
हमे तो लगता है जिला के कुछ अधिकारी की मिली भगत से हो रहा है मदिर की जमीन और शासन की पर अतिक्रमण
इसीलिए दतिया जिला प्रशासन और तहसील भाण्डेर प्रशासन मौन है। (१)भांडेर में दतिया रोड पर स्थित मंदिर श्री रघुनाथ जी की भूमि भी गार्डन के बगल बाली जोकि बेशकीमती है को प्लॉट माफिया से सांठ-गांठ कर बेची। इसी प्रकार भांडेर मेला ग्राउंड में इसी मंदिर की कृषि भूमि जोकि अठखम्बा के नाम से जानी जाती है को पूरे खेत की चौड़ी मेड को 70-70 हजार रुपए लेकर अनाधिकृत लोगो के बेचकर मकान निर्माण कराए गए, नगर के एक मात्र मन्दिर भगवान नरसिंह को अपने भव्य मकान का निर्माण उनके मन्दिर की जमीन पर कराकर, दुकानों का निर्माण कराकर उन्हें एक जीर्ण-शीर्ण कमरे में बंद कर लिया किसी नगर बासी को दर्शन तक नही करने दिए जाते, दो बार माता जानकी जी की चोरी भी हुई, समय पर मन्दिर के कभी पट नहीं खुलते, सेवा पूजा भी समय पर कभी नही की जाती है, पूरी मनमानी और अकर्यमण्डता का बोलबाला है,, साथ ही उनकी 30 बीघा जमीन की फसल बेचकर उसकी रकम स्वयं के ऐशोआराम में खर्च किये जा रहे है….. (२) धनौटी में मंदिर की जमीन पर कब्जा जिसकी शिकायत तहसील से लेकर दतिया कलेक्टर तक जिसको अभी मुक्त नहीं करया गया।
(३) धमना पंचायत धमना गांव में मध्यप्रदेश शासन की कीमती जमीन पर कब्जा कर के बेची और आलीशान बंगला बनाया । *और तो और इन तिनो की शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं*।