नलजल योजना की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश
दतिया 01 जून 2025/ विगत दिवस ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री मनोज खत्री ने न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं राजस्व संबधी अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए कि जिले में शासन के निर्देशों का नियमानुसार पालन करते हुए समय सीमा में बटवारा, नामांतरण, सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिस तहसील में प्रकरण लंबित पाए जाऐगे उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
संभागायुक्त श्री खत्री ने कहा कि शासन की मंशानुसार आम नागरिकों एवं किसानों भाईयों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मेरे पास किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त न हो। उन्होंने मैदानी राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों केा निर्देश दिए कि यदि मेरे पास किसी प्रकार की कोई शिकायत आई तो संबधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
संभागायुक्त श्री खत्री ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि वह वह डिप्टी कलेक्टरों की सभी तहसीलों के निरीक्षण की टीम का गठन कर जानकारी प्राप्त करें कि जिन तहसीलों में कितने प्रकरण कितने दिनों और किन कारणों से लंबित पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण 6 महीनों अथवा इसका ज्यादा समय का कोई प्रकरण सामने आता है तो उन संबधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें।
संभागायुक्त श्री खत्री ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि जिन पंचायतों में निर्माण कार्य चल रहे है उन निर्माण कार्यो में तीव्रगति लाए, यदि कोई कार्य करने में अथवा समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर पा रहा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि पंचायत में सचिव, रोजगार सहायक समय सीमा पर नहीं पहुंचते है तो उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नलजल योजना के तहत हर गांव में जाकर निरीक्षण करें, चिन्हित करें कि जो काम एचसी ने अधूरे डाले हो उन ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री नीरज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री भरत कुमार सहित जिला पंचायत अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव